Movie prime

पंजुआना में नया टैंक व 25 MLD का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार

 
पंजुआना में नया टैंक व 25 MLD का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार

सिरसा। गर्मी के सीजन में शहरवासियों को नहरबंदी के दौरान पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जन स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है। गांव पंजुआना स्थित जलघर में एक नया टैंक व 25 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर लिया है। इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से प्रतिदिन 25 मिलियन लीटर पानी स्वच्छ करके शहरवासियों को सप्लाई किया जा सकेगा। इसके साथ ही टैंक में स्टोरेज पानी से शहर में पांच से 10 दिन तक शहर में सप्लाई दी जा सकेगी।
 शहर में चत्तरगढ़पट्टी स्थित मुख्य जलघर व चौटाला हाउस रोड स्थित जलघर से नहरी पानी सप्लाई होता है। इतना ही नहीं शहर में जहां भी नहरी पानी उपलब्ध नही है, वहां पर करीब 100 ट्यूबवेलों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती है। इसके साथ ही पंजुआना स्थित जलघर से चत्तरगढ़पट्टी स्थित मुख्य जलघर में पानी की सप्लाई की जाती है। गर्मी के सीजन में पर्याप्त रूप से पानी सप्लाई नहीं हो पाता। नहरबंदी के बाद पर्याप्त पानी स्टोरेज न होने के कारण करीब 10 दिन तक पानी की राशनिंग की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में विभाग ने प्रोजेक्ट तैयार कर पंजुआना स्थित जलघर में दो नए वाटर टैंक का निर्माण शुरु किया था। इसमें से एक टैंक व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा हो चुका है और दूसरा टैंक छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा
पंजुआना से पानी ट्रीटमेंट कर भेजा जाता है चत्तरगढ़पट्टी जलघर में
 पंजुआना स्थित वाटर वर्क्स में अभी पानी के दो बड़े टैंक हैं। इनमें पंजुआना नहर से कच्चा पानी स्टोर किया जाता है। यहां से पानी का ट्रीटमेंट कर चत्तरगढ़पट्टी वाटर वर्क्स तक भेजा जाता है। पंजुआना जलघर में टैंक का निर्माण करीब चार वर्ष पहले शुरू हुआ था। इस दौरान कोरोना काल आ गया। इससे काम धीमा हुआ। लेकिन अब एक टैंक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है
1200 गुणा 1800 वर्ग फुट है नए टैंक का साइज
 नए टैंक का साइज करीब 1200 गुणा 1800 वर्ग फुट है। बताया जाता है कि इसमें इतना पानी स्टोर किया जा सकता है, जिससे शहर में 5 से 10 दिन तक पानी सप्लाई हो पाए। इसके साथ ही एक नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी तैयार कर लिया गया है। इस प्लांट से प्रतिदिन 25 मिलियन लीटर पानी को ट्रीट कर सप्लाई के लिए तैयार किया जा सकेगा।
पंजुआना से सिरसा तक नई पाइपलाइन बिछाने का काम अभी अधूरा
 जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंजुआना जलघर से सिरसा स्थित चत्तरगढ़पट्टी स्थित जलघर तक नई पाइपलाइन भी बिछाई जानी है। इसका काम अभी भी अधूरा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए रेलवे, एनएसएआई और सिंचाई विभाग से एनओसी आनी बाकी है। ऐसे में काम बाकी है। यदि ये काम पूरा कर लिया जाए तो शहरवासियों के लिए पहले से ज्यादा पानी पहुंच पाएगा
 पंजुआना जलघर में एक टैंक और एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर लिया गया है। दूसरे टैंक का निर्माण कार्य जारी है। -अतिमुक्त जैन, ठेकेदार
 गर्मी के सीजन में पानी की ज्यादा मांग होती है। शहरवासियों की इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग ने योजना बनाकर काम किया और एक प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। पहले के मुकाबले अब पानी स्टोरेज की क्षमता बढ़ गई है। उम्मीद है कि इस गर्मी के सीजन में शहरवासियों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। -भानू प्रकाश, एक्सईएन, जन स्वास्थ्य विभाग, सिरसा