Movie prime

राज्यस्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज परीक्षा में कुसुम रही प्रथम

 
राज्यस्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज परीक्षा में कुसुम रही प्रथम

उचाना के कोथ में आयोजित हुई राज्यस्तरीय विलक्षण प्रतिभा खोज परीक्षा प्रतियोगिता में गीता विद्या मंदिर स्कूल उचाना मंडी की 10वीं कक्षा की छात्रा कुसुम पुत्री सुरेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या सविता सिंगला ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी निरंतर परीक्षओं में अव्वल स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन करने का काम कर रहे है। शिक्षा, खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन करने का काम किया है। प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा कुसुम को 21 हजार रुपए एवं प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। सिंगला ने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के कौने-कौने से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है। आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है। इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है।  

चाणक्य स्कूल के विद्यार्थी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

 चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल कसूहन के 5वीं कक्षा के छात्र अश्वनी, कुशल, रोहित सड़क सुरक्षा प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में जिलास्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रधानाचार्या रितु अत्री ने बताया कि 5 दिसम्बर को हुई सड़क सुरक्षा प्रश्रोतरी प्रतियोगिता लेबल वन में तीनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। अब तीनों विद्यार्थी जिलास्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे