Karva Chauth 2024: करवा चौथ के दिन कब निकलेगा चांद, जानिए कथा करने का सही टाइम
Karva Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को किया जाता है 2024 में करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को किया जाएगा इस बार रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और पूजन होगा इस व्रत को तीन भागों में बाटते हैं पहला भाग सरगी और मुख्य पूजा कथा और चांद को अर्ध करवा चौथ के व्रत में सुबह सरगी खाई जाती है जो सास अपनी बहू को देती है सरगी खाकर ही करवा चौथ का व्रत शुरू किया जाता है कई जगह सरगी की परंपरा नहीं है इनके बाद महिलाएं 16 सिंगार कर तैयार होती है मेहंदी और लाल चूड़ियां नए कपड़े पहनकर तैयार होती है इसके बाद शाम के समय कथा पढ़ीं जाती है इसके बाद मिट्टी के करवे से चांद को अर्घ्य दिया जाता है इस बार चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा।
करवा चौथ के व्रत का बहुत महत्व है करवे में दीपक रखकर करवे बदलने का विधान है पूजा में हलवा ,पूरी बनाकर करवा माता को भोग लगाया जाता है इस दिन गणेश की पूजा की जाती है पूजा की तैयारी के बाद साहूकार की बेटी से जुड़ी कथा और गणेश जी की खीर वाली कथा कहीं जाती है
श्याम के समय चंद्रमा के उदय होने पर मिट्टी के करवे से चंद्रमा को अर्ध्य देकर छलनी से पहले चांद और फिर अपने पति को देखा जाता है इनके बाद पानी पीकर व्रत खोला जाता है।
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त।
करवा चौथ व्रत का समय सुबह 6:25 से 7:54 उपवास की अवधि 13 घंटे 29 मिनट रहेगी।
चांद निकलने का समय।
पटना में 7:29
लखनऊ में 7:42
प्रयागराज में 7:42
कानपुर में 7:47
दिल्ली में 7:53
नोएडा में 7:52
मुंबई में 8:36
कोलकाता में 7:22
गाजियाबाद में 8:11
गुरुग्राम में 8:16
फरीदाबाद में 8 :04
बेंगलुरु में 7:55
लखनऊ में 7:14
अमृतसर में 7:54
भोपाल में 8:29
जयपुर में 7:54
सूरत में 7:40
वाराणसी में 7:32
करुक्षेत्र में 8:00 बजे
पंजाब में 7:48