Haryana Khabar: हरियाणा मे महिला सरपंच सहित 2 वार्ड पंच सस्पेंड, पूरा मामला जान कर उड़ जाएगे होश

Haryana Khabar: लाडवा के गांव झिरबड़ी की महिला सरपंच और दो पंचों को हरियाणा के डीसी नेहा सिंह ने पद से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई महिला सरपंच सुमन देवी, वार्ड-3 से सतनाम सिंह और वार्ड-7 से गुरविंद्र सिंह के खिलाफ की गई, जो पिछले 6 महीने से अधिक समय से अमेरिका में रह रहे थे।
महिला सरपंच का पति चुनाव से पहले ही अमेरिका चला गया था, इसके बाद सुमन देवी भी अमेरिका चली गईं, जिससे ग्राम पंचायत के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा। महिला सरपंच के देवर राजीव ने बताया कि सुमन अपने भतीजे के अमेरिका जाने के बाद केयर टेकर के रूप में इस्तीफा देकर विदेश गईं।
इस मामले में बीडीपीओ द्वारा तीन बार नोटिस जारी किए गए और घर पर नोटिस चस्पाए गए, लेकिन इनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।
डीसी नेहा सिंह ने बताया कि सरपंच सुमन और दोनों पंच लगातार बैठकों से अनुपस्थित रहे और नियमानुसार नोटिस भी भेजे गए थे। अब इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है, और जल्द ही सरपंच और पंचों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।