हरियाणा के पीलीमंदोरी के शहीद जवान विकास का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 6 माह के बेटे ने किया पिता को मुखाग्नि
सिक्किम हादसे में शहीद हुए हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गाँव पीलीमंदोरी के जवान विकास का रविवार को राजकीय सम्मान अंतिम संस्कार किया गया। माहौल उस समय गमगीन हुआ जब 6 महीने के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। ऐसा देख हर किसी की आंख नम हो गई
गांव पीलीमंदोरी के खेल स्टेडियम में जवान को अंतिम विदाई दी गई। यह वही स्टेडियम है जहां विकास अपने खेल के दिनों में तैयारी करते थे। यहीं से खेल में उन्होंने नाम कमाया। इसी कारण शहीद का अंतिम संस्कार स्टेडियम में करवाने का फैसला पंचायत द्वारा लिया गया।
भारत माता की जय के नारे लगे
सेना के जिस ट्रक में विकास का पार्थिव शरीर लाया गया था, उस गाड़ी को फूलों से सजाया हुआ था और आगे विकास की तस्वीर लगाई हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। विकास के शहीद होने पर हर ग्रामीण गमजदा है।
सांसद सुनीता दुग्गल भी पहुंचीं
इन दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के सांसद सुनीता दुग्गल, जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, BJP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे
गांव के स्कूल में की छुट्टी
वहीं बीते कल गांव वासियों को विकास के शहीद होने की खबर मिली तो पूरा गांव शोक में डूब गया। गांव के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई और बाजार बंद कर दिए गए। विकास के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
दोनों भाइयों की एक साथ हुई थी शादी
विकास और उसके बड़े भाई की शादी करीब 2 साल पहले एक साथ हुई थी। शादी के बाद अब विकास 6 महीने के एक बेटे का पिता था। बेटा उसे ठीक से पहचानने लायक भी नहीं हुआ था कि विकास शहीद हो गया।
3 महीने पहले गांव आए थे
अंतिम बार विकास अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए करीब 3 माह पहले ही गांव आया था। तब गांव में अपने सभी पुराने दोस्तों से मिला, लेकिन किसे पता था कि उसकी अब यह अंतिम मुलाकात होगी।