चंडीगढ़ न्यूज़: हरियाणा और पंजाब के 10 जजों का तबादला, पढ़ें: किस कि कहां है पोस्टिंग
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के चार व पंजाब के छह जजों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश के अनुसार फरीदाबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार (प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट) को नूंह में, जबकि नूंह के प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट को फरीदाबाद में ट्रांसफर किया गया है। गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शर्मा को पानीपत में इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल व लेबर कोर्ट में डेपुटेशन पर भेजा गया है। पानीपत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार वर्मा का तबादला नूंह में किया गया है
नवल कुमार को चंडीगढ़ से फिरोजपुर भेजा
हाईकोर्ट ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व एडिशनल लीगल रीमेंब्रेंस नवल कुमार को चंडीगढ़ से फिरोजपुर, ललित कुमार सिंगला को जालंधर से अमृतसर, संजीव जोशी को लुधियाना इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल व लेबर कोर्ट में डेपुटेशन से वापस लुधियाना कोर्ट बुलाया गया है। राम कुमार सिंगला को बठिंडा से फरीदकोट, जसविंदर सिंह को अमृतसर से जालंधर व मनोज कुमार को लुधियाना कोर्ट से इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल व लेबर कोर्ट ट्रांसफर किया गया है