Movie prime

भीलवाड़ा के किसानों का सिरदर्द 'काले सोने' की खेती, लोग भी डर रहे

काला सोना कही जाने वाली अफीम की खेती करने वाले किसान इन दिनों नींद में हैं। उन्हें हमेशा यह डर सताता रहता है कि कहीं उनकी फसल नष्ट न हो जाये या मवेशी उसे नष्ट न कर दें
 
 
भीलवाड़ा के किसानों का सिरदर्द 'काले सोने' की खेती, लोग भी डर रहे

काला सोना कही जाने वाली अफीम की खेती करने वाले किसान इन दिनों नींद में हैं। उन्हें हमेशा यह डर सताता रहता है कि कहीं उनकी फसल नष्ट न हो जाये या मवेशी उसे नष्ट न कर दें

भीलवाड़ा: काला सोना कही जाने वाली अफीम की खेती करने वाले किसान इन दिनों नींद में हैं. उन्हें हमेशा यह डर सताता रहता है कि कहीं कोई उनकी फसल नष्ट न कर दे या मवेशी उसे नष्ट न कर दें। इसके अलावा इस बार मौसम की मार से फसल को भी नुकसान हो रहा है, जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं.

भीलवाड़ा जिला अफीम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि इस वर्ष भीलवाड़ा जिले में 5445 पट्टे वितरित किये गये हैं. इनमें मांडलगढ़ में 418, जहाजपुर में 136, कोटड़ी में 551 और बिजौली में 30 पट्टे जारी किए गए हैं। यहां कुल 1077 आरी अफीम लगाई गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान हरि लाल जाट ने कहा, ''इस बार हमने 10 आरी की अफीम की फसल लगाई है। इसकी 4 से 5 बार खुदाई तथा 8 से 10 बार सिंचाई की जा चुकी है। उन्होंने खाद और कीटनाशकों का छिड़काव भी किया, लेकिन इस बार खराब मौसम के कारण फसल खराब हो गई है.

इन फसलों में कैंसर जैसी बीमारी हो रही है और डोडा का निचला भाग काला पड़ गया है। इसके चलते डोडा में दूध नहीं आ रहा है। इसके साथ ही हवा और बारिश से पौधे भी गिर गये हैं. इससे जड़ नष्ट हो गई है और काफी नुकसान होने की आशंका है।

सरकार से हमारी अपील है कि इस बार मुआवजे में छूट देकर उपज का रेट बढ़ाया जाए। ताकि हम थोड़ी राहत दे सकें. किसान ने यह भी कहा कि पहले सरकार हमें डोडा चूरा बेचती थी लेकिन उस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है. हमारी मांग है कि डोडा चोरी के बदले सरकार हमें उचित मुआवजा दे.

WhatsApp Group Join Now