KL Rahul Athiya Shetty Wedding Photo: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के बाद पहली फोटो सामने आई है
KL Rahul Athiya Shetty Wedding First Photo: अथिया शेट्टी और के एल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं

KL Rahul Athiya Shetty Wedding First Photo: अथिया शेट्टी और के एल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद कपल ने पहली बार सामने आए हैं. अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए
View this post on Instagram
शादी में शामिल हुए कम लोग
अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी एक इंटीमेट फंक्शन था. इसमें बेहद कम लोगों को बुलाया गया था. हालांकि शादी में कौन-कौन मेहमान शामिल हुए हैं इसे लेकर अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं है. लेकिन शादी के वेन्यू पर कई क्रिकेटर्स को स्पॉट किया गया. इसमें वरुण, इशांत शर्मा जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं