हरियाणा मे बेरोजगार युवाओ के इंतजार की घड़िया हुई खत्म, इस दिन जारी होगा CET परीक्षा का शेड्यूल, जाने
Updated: Dec 4, 2024, 19:20 IST
हरियाणा के लाखों युवा सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी और डी की सरकारी भर्तियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा अनिवार्य कर दी है। ऐसे में हरियाणा के लाखों युवा इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. कहा गया था कि परीक्षा 31 दिसंबर से पहले होगी लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. युवा परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन संशोधन के बाद ही परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो सकेगा। युवा भी सीईटी की तैयारी में जुटे हुए हैं.
इस बार चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं
इसीलिए आयोग ने उन केंद्रों की तैयारी कर ली है जहां परीक्षा होनी है. आयोग अब सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहा है. इस बार न सिर्फ हरियाणा के अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, बल्कि चंडीगढ़ में भी परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.