Movie prime

UP New Jobs Update: बेरोजगार युवकों के लिए खुशबरी, 20000 पदों पर होंगी भर्तियां, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

प्रदेश के को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग से होगी। इन्हें हर महीना 10313 रुपये दिए जाएंगे। 
 
बेरोजगार युवकों के लिए खुशबरी, 20000 पदों पर होंगी भर्तियां

UP Goverment Jobs: उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। योगी सरकार ने रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। वहीं आंगबाड़ी में एजुकेटर के पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए

बता दे की योगी सरकार ने अपने बेड़े में बसों में इजाफा करने का भी कहा है। इसके लिए कंडक्टर भरे जाएंगे। इसके साथ ही 75 जिलों में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में एक-एक ईसीसीई (बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा) एजुकेटर के पदों पर भी चयन किया जायगा।

10,000 बस कंडक्टरों की भर्तियां

 वहीँ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में करीब 7000 बसों का बेड़ा बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। इनमें 2000 के करीब डीजल, सीएनजी बसें होंगी। इसके अलावा 5000 इलेक्ट्रिक बसें कॉन्ट्रैक्ट पर चलाई जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन बसों पर कंडक्टर्स की तैनाती के लिए संविदा पर 10,000 बस कंडक्टरों की भर्तियां की जाएंगी।

हर महीना 10313 रुपये Salary

प्रदेश के को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र से युक्त 10684 विद्यालयों में ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती 11 महीने के लिए आउटसोर्सिंग से होगी। इन्हें हर महीना 10313 रुपये दिए जाएंगे।