Movie prime

Ind vs Ire Women's T20 World Cup: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, आयरलैंड को हराया, स्मृति मंधाना की पारी का रिकॉर्ड

 
Ind vs Ire Women's T20 World Cup: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, आयरलैंड को हराया, स्मृति मंधाना की पारी का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में सोमवार (20 फरवरी) को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत पांच रनों से पराजित किया. भारतीय टीम ने आयरलैंड को जीत के लिए 156 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन 8.2 के खेल के बाद ही बारिश आ गई. उस समय आयरलैंड ने दो विकेट पर 54 रन बनाए थे और वह तब डीएलस नियम के तहत पांच रनों से पीछे थी

बारिश काफी तेज रही और आगे खेल नहीं हो पाया. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया. भारतीय टीम की जीत में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का अहम रोल रहा. स्मृति ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. स्मृति मंधाना ने 56 गेंद की आकर्षक पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए. अब भारत के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने की संभावना है

टीम इंडिया को मिली थी जबरदस्त शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (24 रन) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर 62 रन जोड़े. शेफाली एक बार फिर अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही. वह कप्तान डेलेनी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटीं

शेफाली के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (13 रन) क्रीज पर उतरीं. हरमनप्रीत जहां रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, वही स्मृति गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के साथ ही दौड़ कर भी रन ले रही थीं.नउन्होंने लेग स्पिनर कारा मुर्रे पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए जॉर्जीना डेम्पसी के खिलाफ लगातार दो चौके लगाए. उन्होंने इस गेंदबाज के खिलाफ छक्का भी लगाया

फिर आयरलैंड ने चटकाए ताबड़तोड़ विकेट

फिर डेनेली ने लगातार गेंदों पर हरमनप्रीत और ऋचा घोष (0) को आउट कर मैच में आयरलैंड की वापसी कराई. स्मृति पर हालांकि इसका कोई असर नहीं हुआ उन्होंने केली के खिलाफ दो चौके जड़ने के बाद डेनेली के ओवर में चौका और छक्का लगाया. वह एक और बड़ा शॉट लगाने कोशिश में  प्रेंडरगस्ट की गेंद पर आउट हुईं. अगली गेंद पर दीप्ति शर्मा (0) भी पवेलियन लौट गयी. जेमिमा रोड्रिगेज ने आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को छह विकेट पर 155 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले जेमिमा ने 12 गेंद में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए

स्मृति मंधाना ने बनाया ये रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना के टी20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्कोर रहा. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 86 रन था. देखा जाए तो स्मृति टी20 इंटरनेशनल में 22वां अर्धशतक है. इसके साथ ही स्मृति ने फिफ्टी लगाने के मामले में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (21) को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड सूजी बेट्स (25) के नाम है