IND VS AFG : शतक वीर रोहित शर्मा को आया अंपायर पर गुस्सा,फिर हुआ ऐसा कि

India vs Afghanistan 3rd T20 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T- 20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह जून में होने वाले T- 20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान भी 212 रन बना सकी। इसके बाद दो-दो सुपर ओवर खेले गए। भारत ने आखिरकार जीत हासिल की।
भारत ने अफगानिस्तान को डबल सुपर ओवर में हराया
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहला और दूसरा टी20 छह-छह विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हरा दिया। दोनों टीमें 20-20 ओवर के बाद 212-212 रन बना पाई थीं। इसके बाद पहले सुपर ओवर में दोनों टीमें 16-16 रन बना सकीं। फिर डबल सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए। फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में ही दो विकेट गंवा दिए और इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की। रवि बिश्नोई दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अफगानिस्तान की टीम उनके फिरकी में फंस गई। तीन गेंद में ही उन्होंने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज के दो विकेट लिए। एक सुपर ओवर में किसी एक टीम के दो विकेट गिरने पर पारी वहीं समाप्त हो जाती है
रोहित शर्मा को आया गुस्सा
टी-20 सीरीज के आखिरी व तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा को अंपायर पर गुस्से के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा अंपायर की तरफ कुछ गुस्से में कहते नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही वे खुश नजर आ रहे हैं
आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या बात है जो रोहित शर्मा गुस्से में है, जिसपर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा काफी गुस्से में लाल होते दिख रहे हैं। आपने उनका यह वीडियो देख लिया तो सच में आप आप भी सोचेंगे ऐसी क्या बात हकै
Rohit to umpire:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2024
"Are Viru, you gave it leg byes? it hit the bat man. I already have 2 zeros to my name". pic.twitter.com/6FuKrdkat2
रोहित शर्मा ने जड़े इतने रन
पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल कोई करिश्मा नहीं कर सके, जो मात्र 4 रन बनाकर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा ने तो पिछला सारा हिसाब से चुकता कर लिया, जिन्होंने 69 गेंदों का सामना कर 121 रन बना डाए
विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। शिवम दुबे 1, सैमसन 0, रिंकू सिंह 69 रन बनाए।