आधुनिक हथियारों से लैस भारत-चीन की सेना फिर भी एक-दूसरे पर क्यों नहीं चलाती गोलियां

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों को भेजा,

आधुनिक हथियारों से लैस भारत-चीन की सेना फिर भी एक-दूसरे पर क्यों नहीं चलाती गोलियां
आधुनिक हथियारों से लैस भारत-चीन की सेना फिर भी एक-दूसरे पर क्यों नहीं चलाती गोलियां

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों को भेजा, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें मारकर भगा दिया अभी हाल ही में उत्तराखंड में चीन की सीमा के पास यूएस आर्मी और भारतीय सेना ने युद्धाभ्यास किया था माना जा रहा है कि तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की हरकत इसी युद्धाभ्यास के बाद डराने के लिए की गई थी लेकिन भारतीय सेना ने जिस तरह का मुंहतोड़ जवाब दिया है उसने चीन को भारतीय सेना की ताकत और हिम्मत का परिचय दे दिया है.

आधुनिक हथियारों से लैस हैं भारत-चीन की सेना

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन दोनों ही देशों के जवान आधुनिक हथियारों से लैस हैं लेकिन एक-दूसरे पर गोलियां नहीं चलाते हैं और आपके मन में भी ये सवाल जरूर होगा कि आखिर गलवान और फिर तवांग में मामला इतना बढ़ने के बाद भी सैनिकों ने गोलियां क्यों नहीं चलाईं

भारत-चीन के बीच 1993 में हुआ था समझौता

दरअसल, इसकी एक वजह साल 1993 में भारत और चीन के बीच हुआ एक समझौता है साल 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था इसके अनुसार दोनों देशों की सेनाएं LAC के दो किलोमीटर के इलाके में गोलीबारी, बंदूकों, विस्फोटकों हानिकारक केमिकल, जैविक हथियार या ब्लास्ट ऑपरेशन नहीं कर सकतीं इसके अलावा इसमें LAC का सम्मान करने और विश्वास बहाली के प्रयास करने का जिक्र है

समझौते में और क्या-क्या शामिल?

इस समझौते के अनुसार LAC में जिन क्षेत्रों पर दोनों देशों के बीच सहमति है वहां किसी भी तरफ से कोई भी सैन्य गतिविधि नहीं की जाएगी. LAC के पास अगर सैन्य अभ्यास किया जाता है तो दोनों देश एक दूसरे के साथ इसकी सूचना पहले ही साझा करेंगे दोनों देशों की वायुसेना एक दूसरे की हवाई सीमा में घुसपैठ नहीं करेगी इस समझौते में सीमा विवाद से जुड़े मुद्दों का हल तलाशने के लिए एक ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाए जाने का भी जिक्र था इसी समझौते का पालन करने की वजह से दोनों देशों के सैनिक टकराव के दौरान बंदूकों का इस्तेमाल नहीं करते हैं यानी गोलियां नहीं चलाई जाती हैं और सैनिक अपने हथियार नीचे की तरफ झुका कर रखते हैं एक दूसरे पर बंदूकें नहीं तानी जाती है

चीन ने निकाल ली समझौते की काट

हालांकि इसी समझौते में LAC का सम्मान करने और एक दूसरे पर हमला न करने का भी जिक्र है लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है वो न तो घुसपैठ से चूकता है और न ही घात लगाकर हमला करने से उल्टा उसने इस समझौते की एक काट निकाल ली थी उसके सैनिक हमले के लिए बंदूकों की जगह कंटीले तारों से लिपटे डंडों, लाठियों और इलेक्ट्रिक बैटन का इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन इस बार भारतीय सैनिकों ने भी उन्हें उन्ही की भाषा में जवाब दिया और जमकर पिटाई भी की