Movie prime

Post office की इस स्कीम ने FD धारकों की कर दी बल्ले बल्ले, मिल रहा है ताबडतोड ब्याज, जानें डिटेल 
 

पोस्ट ऑफिस को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है  पोस्ट ऑफिस में निवेश किया गया पैसा सुरक्षा के हिसाब से अत्यधिक सुरक्षित है यदि आप भी निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स डिपाजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं
 
fd scheme

Post Office FD Scheme: आजकल निवेशक पोस्ट ऑफिस में निवेश करना काफी पसंद कर रहे है ।पोस्ट ऑफिस भारत सरकार द्वारा संचालित सरकारी बैंक है जिसमें आप अपनी  पूंजी जमा करवा सकते हैं । पोस्ट ऑफिस को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है  पोस्ट ऑफिस में निवेश किया गया पैसा सुरक्षा के हिसाब से अत्यधिक सुरक्षित है यदि आप भी निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स डिपाजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं अन्य बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक में आपको FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा जिससे आपकी सेविंग में बढ़ोतरी होगी ।

पोस्टऑफिस में निवेश करते समय निवेदक को ब्याज दर के बारे में जानना बहुत जरूरी है पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें समय पर बदलती रहती है वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज करें इस प्रकार है


पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर - 7.50% (5 साल के लिए)
1 वर्ष    6.90%
2 वर्ष    7.00%
3 वर्ष    7.10%
5 वर्ष    7.50%

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट योजना के लाभ: 

निवेशक अपना निवेश करने से पहले अपने पैसों का रिस्क पर बहुत ध्यान देता है जिसके लिए पोस्ट ऑफिस बहुत बढ़िया विकल्प है पोस्ट ऑफिस एक सरकारी सस्था है यहां पर निवेशक का पैसा अधिक सुरक्षित है।

प्रीमेच्योर के बारे में भी जाने-
पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट को यदि आप समय से पहले निकलवाना चाहते हैं तो मिनिमम अवधि 6 महीने की है इसके बाद आप अपनी जमा पूंजी निकलवा सकते हैं यदि आप 6 महीने से लेकर 12 महीने के बीच अपनी एचडी को मेच्योर करवाते हैं तो आपको जो निश्चित ब्याज दर है वही मिलेगी इसके अलावा यदि आप 6 महीने से पहले FD विड्रोल करवाना चाहते हैं तो आपका ब्याज दरों में कटौती होती है।