Movie prime

विदाई पर घरवालों के गले लग कर खूब रोया दूल्हा दुल्हन हाथ पकड़ यूं हंसती रही लोग बोले जमाना वाकई बदल रहा है

 
विदाई पर घरवालों के गले लग कर खूब रोया दूल्हा दुल्हन हाथ पकड़ यूं हंसती रही लोग बोले जमाना वाकई बदल रहा है

 शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इस मौके पर हंसी खुशी का माहौल होता है तो वहीं कई बार इमोशनल कर देने वाले पल भी आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जो विदाई का है. आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें विदाई के समय दुल्हन अपने परिवार वालों से बिछड़ कर रोती है, लेकिन इस वीडियो में आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा. जीहां इस वीडियो में दुल्हन हंसती नजर आ रही है तो वहीं दूल्हा रोता नजर आ रहा है

View this post on Instagram

A post shared by Faisu Khan (@faisu5637)

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा रो रहा है और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के गले लग रहा है. वहीं सजी संवरी दुल्हन दुल्हा का हाथ पकड़े हंसे जा रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, सजन घर मैं चली. इसके साथ कैप्शन लिखा है, लो एक और सजन घर चली

जीहां वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है कि दुल्हन नहीं, बल्कि दूल्हा विदा हो रहा है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर काफी सारे कमेंट कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, आने वाले समय में ऐसा ही देखने को मिलेगा. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, बदलते जमाने के साथ कुछ भी हो सकता है. अब लड़के विदा होंगे. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टी नहीं करते, हो सकता है इसे मजाक के लिए बनाया गया है