हरियाणवी डांस: काला सूट पहने इस हसीना ने मचाया धमाल, डांस देख टपक पड़ी बूढ़ों की लार
हरियाणवी डांस: हरियाणवी डांसर श्रेया चौधरी का डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में वह ब्लैक सूट में स्टेज पर जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. उनका डांस इतना जबरदस्त होता है कि वहां मौजूद लोग उन पर नोटों की बारिश कर देते हैं. श्रेया चौधरी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है.
1 मई को यूट्यूब पर 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने श्रेया चौधरी का यह डांस वीडियो शेयर किया है. वह पिलानी में चोमल के मौके पर आयोजित रागनी और डांस प्रतियोगिता में परफॉर्म करने पहुंची थीं. मंच के पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि कार्यक्रम 2017 में हुआ था. इस वीडियो में श्रेया चौधरी ब्लैक सूट पहने नजर आ रही हैं.
इस दौरान वह स्टेज पर 'छोरी बिंदास' गाने पर डांस करती हैं। इसी बीच दर्शकों में से कुछ लोग उठकर श्रेया पर नोट बरसाने लगते हैं। यह पूरे नृत्य प्रदर्शन के दौरान बारी-बारी से जारी रहता है। श्रेया के ठुमकों की जमकर तारीफ हो रही है. श्रेया चौधरी ब्लैक सूट में कहर ढा रही हैं.