Movie prime

BSEH Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, चेक करें bseh.org.in

 
BSEH Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, चेक करें bseh.org.in

BSEH 2023 date sheet: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं की डेटशीट ( HBSE Haryana Board Time Table 2023 ) 23 जनवरी को जारी की थी

अब फिर से परीक्षा में बदलाव किया गया है। हरियाणा बोर्ड की सेकेंडरी  कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेंगी, जबकि सीनियर सेकेंडरी 28 मार्च तक जारी रहेंगी। परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक की जाएंगी।

रिवाइडज्ड डेटशीट चेक करने के लिए आपको हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक “Revised Date Sheet:- (Theory Papers) for Secondary, Senior Secondary Certificate (Academic/Open/Regular/Re-appear/Additional/Improvement) Examination Feb./Mar.-2023 पर जाकर क्लिक करना होगा। यहां से आप डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे

बोर्ड की ओर से नकल रोकने को  प्रश्र-पत्र पर परीक्षार्थी के रोल नंबर के साथ क्यूआर कोड भी अंकित होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सेकेंडरी में कुल 285138 और था सीनियर सेकेंडरी में 257208 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं सेकेंडरी की मुक्त विद्यालय परीक्षा में कुल 44835 व सीनियर सेकेंडरी में कुल 37435 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है

WhatsApp Group Join Now