Movie prime

पड़ोसी ने चुराए गहने, परिजनों ने की बदसलूकी

 
पड़ोसी ने चुराए गहने, परिजनों ने की बदसलूकी

गुडग़ांव : सोहना सदर थाना क्षेत्र में पड़ौसी द्वारा चोरी करने व गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी

पुलिस को दी शिकायत में खेड़ला गांव निवासी विजय सिंह ने कहा कि बीती 3 मार्च की रात को उनके घर में पड़ोसी काले उर्फ आंचल घुस आया और उनकी पत्नी के कान से बालियां निकालने के प्रयास में था। उन्होंने रात को ही काले को घर के अंदर पकडक़र उसके परिजनों को सूचना दी तो काले दीवार कूदकर भाग गया। कुछ देर बाद काले का चाचा नीरज आया और उन्हें गली में खड़े होकर गाली देने लगा।

अगले दिन जब विजय सिंह की पत्नी अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में कपड़े लेने गई तो देखा कि अलमारी का सामान बिखरा हुआ है और गहने गायब हैं। इसकी सूचना उन्हें जब मिली तो वह भी घर पहुंचे और देखा कि घर में बिखरे पड़े कपड़ों के साथ बैड पर एक मोबाइल पड़ा है

यह मोबाइल उन्होंने काले के हाथ में देखा था। इस बारे में जब उन्होंने काले के परिजनों को बताया और चोरी किया गया सामान वापस करने के लिए कहा तो पहले तो परिजन पहले तो मामले को सुलझा लेने की बात करने लगे, लेकिन बाद में काले का चाचा नीरज उनसे गाली गलौज करने लगा। कई दिन तक इंतजार किए जाने के बाद भी जब काले ने उनके गहने वापस नहीं किए तो उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।