Haryana News: हरियाणा में महिला ने की सारी हदें पार, अपने 2 प्रेमियों से मिलकर मां को दी दर्दनाक मौत, मां के सामने ही बनाए शारीरिक संबंध... इलाके में फॉल गई सनसनी

Haryana Crime News: हरियाणा के नूंह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। लोगों का वारदात के बाद रिश्तों से विश्वाश उठ गया। बता दे की के सदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में एक विवाहिता प्रेमिका ने अपने दो आशिकों के साथ मिलकर अपनी मां 45 वर्षीय रुकसाना को पहले तो पेय पदार्थ में नशीली चीज खिलाई। बाद मां के बेहोश होने पर आशिक ने प्रेमिका के साथ संबंध बनाए। इसी बीच मां के होश में आने पर मां ने विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर घर में रखे तकिये से गला दबाकर रुकसाना की हत्या कर दी।
मौसी को फ़ोन कर बताया
हरियाणा में एक बार फिर रिश्ते तार तार होते दिखे। बता दे की हत्या करने के बाद आशिक वहां से चले गए, लेकिन बेटी ने अपनी मौसी को मौत की खबर फोन पर दी। फोन पर बेटी ने इस प्रकार बातचीत की, ताकि मौत एक हादसा लगे। घटना की सूचना मिलने मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है।
मृतक रुकसाना के देवर नोमान की शिकायत पर पुलिस ने अलालपुर गांव के रहने वाले जावेद व उसकी माशूका मुस्कान तथा दो तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका के शव को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए नूंह के अस्पताल में रखवाया है।