Movie prime

Panipat News: हरियाणा में 12 साल की मासूम के साथ चार दिन तक हुआ दुष्कर्म, आरोपी के खुलासे जान पुलिस के भी उड़े होश 

पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिवकुमार निवासी शेर नगर मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार नूरवाला के रूप में हुई। आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
 
हरियाणा में 12 साल की मासूम के साथ चार दिन तक हुआ दुष्कर्म

Haryana Crime News: बता दे की ताजा मामला हरियाणा के पानीपत जिले से सामने आया है जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जायेंगें। थाना सनौली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिवकुमार निवासी शेर नगर मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार नूरवाला के रूप में हुई। आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।  मामला जान आस पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई। 

यहाँ जानिए क्या कहा गया शिकायत में 
बता दे की थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि थाना सनौली में यूपी के शामली जिला के एक गांव निवासी एक व्य​​क्ति ने 18 अक्तूबर को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह तीन बच्चों का पिता है। वह थाना सनौली क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर परिवार सहित रहता है। उसकी दूसरे नंबर की 12 वर्षीय बेटी 17 अक्तूबर को दोपहर बाद बिना किसी को कुछ बताए घर से कही चली गई। उन्होंने अपने तौर पर उसकी तलाश की। जो अभी तक नही मिली। शिकायत पर थाना सनौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी।

संजय चौक से लड़की को किया बरामद 
बता दे की प्रभारी अरविंद ने बताया कि पुलिस ने 22 अक्तूबर को किशोरी को संजय चौक के पास से बरामद किया। किशोरी के मजिस्ट्रेट के सामने ब्यान अंकित करवाए तो किशोरी ने बताया वह घर से निकलकर अकेले सनौली रोड पर पैदल जा रही थी। तभी पीछे से एक बड़ी गाड़ी आई। चालक ने गाड़ी रोककर उसे आगे छोड़ने की बात कहकर अपने साथ बैठा लिया। जिसने अपना नाम शिव कुमार बताया था। वह गाड़ी में उससे बात करने लगा और झांसा दिया। वह थोड़ा सा चलने पर उसको एक फैक्टरी में ले गया। वहां से गाड़ी में सामान भरकर वह उसे भी अपने साथ काफी जगह पर ले गया।  गाड़ी वाले ने उसके साथ गाड़ी में ही तीन बार दुष्कर्म किया।

पुलिस के चंगुल में ऐसे फसा आरोपी 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की थाना सनौली पुलिस ने किशोरी का पानीपत नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया। मेडिकल में किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। सीडब्ल्यूसी के सामने किशोरी की काउंसिंलिग करवाई। दर्ज मामले में 6 पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धारा 64(2) व 65(1) इजाद की गई। सनौली रोड पर जहां से किशोरी को गाड़ी में बैठाया था, उस जगह की निशानदेही करवाई। वहां आसपास स्थित विभिन्न फैक्टरियों में बातचीत करने साथ ही गेट पर एंट्री रजिस्टर को चेक किया तो एक फैक्टरी में 17 अक्तूबर को ट्रक चालक शिव कुमार की एंट्री होनी पाई गई।  


आरोपी हुआ गिरफ्तार 
थाना सनौली पुलिस टीम ने आरोपी के बारे जानकारी जुटाई और 26 अक्तूबर को आरोपी ट्रक चालक शिव कुमार को छाजपुर फ्लाईओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की। 

4 दिन तक आरोपी करता रहा दुष्कर्म 
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह 17 अक्तूबर को सनौली रोड पर गंदा नाला के पास स्थित फैक्टरी से सामान लोड करने के लिए ट्रक को लेकर आ रहा था। फैक्टरी से थोड़ा पहले रोड पर उसको किशोरी अकेले पैदल जाते दिखाई दी। उसने किशोरी को झांसे में लेकर आगे छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ट्रक में बैठा लिया। इसके बाद वह फैक्टरी से सामान लोडकर ट्रक में किशोरी को अपने साथ ले यूपी ले गया। उसने 4 दिन किशोरी को अपने साथ ट्रक पर रखा और अलग अलग स्थान पर उसके साथ ट्रक में दुष्कर्म किया। 
21 अक्तूबर को वह किशोरी को साथ लेकर नूरवाला स्थित अपने किराये के कमरे पर आ गया। यहां पत्नी ने उससे किशोरी बारे पूछा तो उसने पत्नी को झूठ बोला की किशोरी उसको रास्ते में अकेले मिली थी। देर रात होने के चलते वह किशोरी को अपने साथ घर ले आया। सुबह होने पर वह उसके घर का पता लगाकर उसको परिजनों के पास छोड़ आएगा। सुबह उसने किशोरी को नूरवाला अड्डा से एक ऑटो में किराया देकर बस स्टैंड के लिए बैठा दिया था। 

हरियाणा पुलिस के अनुसार 
सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया की पुलिस ने बुधवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी शिवकुमार को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।