Haryana News: भगवान श्री राम के बारे में कहे अशोभनीय शब्द, FIR दर्ज
भगवान श्रीराम को लेकर अशोभनीय शब्द कहने का वीडियो वायरल होने के बाद सदर थाना पुलिस ने FIR दर्ज किया है। गांव तिहाड़ कलां के रहने वाले अखंड हिंदू स्वाभिमान ट्रस्ट के उप चेयरमैन मंजीत ने सदर थाना पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें एक वीडियो मिला है
जिसमें कबीरपुर निवासी नरसी सैनी भगवान श्रीराम को लेकर बहुत ही अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर रहा है। वह भगवान श्रीराम के साथ ही उनकी माता के बारे में अशोभनीय शब्द बोल रहा है। इससे हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
मंजीत का कहना है कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की अयोध्या के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। ऐसे में भगवान श्रीराम के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया गया है। इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाए
जिस पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं अखंड हिंदू स्वाभिमान ट्रस्ट चेयरमैन मनीष राई ने कहा कि भगवान श्रीराम का अनादर किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। मामले में पुलिस को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए