Movie prime

Haryana News: सोशल मीडिया दोस्तों ने 148 लोगों से ठगे 1 करोड़ 10 लाख रुपये, दो विदेशियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा

फ़रीदाबाद क्राइम न्यूज़: पुलिस ने साइबर ठगी का चौंकाने वाला खुलासा किया है। दो विदेशियों की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि इन अपराधियों ने करीब 150 लोगों से ठगी की है. इस दौरान उसने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की.
 
Haryana News: सोशल मीडिया दोस्तों ने 148 लोगों से ठगे 1 करोड़ 10 लाख रुपये, दो विदेशियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा

सोशल मीडिया पर कुछ जालसाज दोस्त बनकर ठगी करने आ रहे हैं। पलवल में एक शख्स से फेसबुक फ्रेंड ने ठगी की तो मामले की जांच शुरू हुई। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि गैंग सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती करता था, फिर बदमाश विदेश से मिलने आने या गिफ्ट भेजने की बात कहते। इसके बाद अलग-अलग बहानों से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे। इसी तरीके से आरोपी देशभर में 148 लोगों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं
साइबर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर विश्वगौरव ने बताया कि ककराली निवासी अजीत कुंडु ने मामले में पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी फेसबुक पर एक शख्स से दोस्ती हुई थी। इस शख्स ने खुद को अमेरिका का रहने वाला बताया था। दोनों की ऑनलाइन बातचीत होने लगे। मई में फेसबुक फ्रेंड ने बताया कि वह नौकरी करने के लिए भारत आ रहा है। फिर एक दिन कॉल करके कहा कि एयरपोर्ट पर उसे कस्टम वालों ने पकड़ लिया है


मामले की शिकायत पुलिस से की
आरोपी ने कहा कि मैं आपके लिए लाखों रुपये के गिफ्ट लेकर आ रहा था, उस पर कस्टम ड्यूटी के लिए रुपये मांगे जा रहे हैं। इस पर अजीत ने आरोपी को ऑनलाइन 69 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये भेजने के बाद आरोपी ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई


दिल्ली से पकड़े गए थे आरोपी
पुलिस ने साउथ दिल्ली के खानपुर स्थित देवली रोड के कृष्णा पार्क से नाइजीरियन विरिजिन चिन्रुननीसो निजमाका और केन्या की मुइंदी नाजोमो को 12 व 13 दिसंबर को अरेस्ट किया। कोर्ट से पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से 12 की-पैड फोन, 16 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, दो वाईफाई डोंगल, दो लैपटॉप, 12 मोबाइल चार्जर व दो लैपटॉप चार्जर के साथ 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद किए गए मोबाइल व सिम कार्ड की इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर (I4C) में जांच की गई। पता चला कि आरोपी पूरे देश में एक करोड़ नौ लाख 61 हजार 453 रुपये ठगी की जा चुकी है। ठगी की राशि को लेकर 148 शिकायतें दर्ज हैं। अलग-अलग राज्यों में तीन एफआईआर दर्ज हैं।

WhatsApp Group Join Now