Movie prime

सिरसा में साइबर क्राइम के मामले बढ़े: बदमाशों ने वन विभाग में नौकरी का वादा किया, किसान से 3 लाख रुपये ठगे

 
सिरसा में साइबर क्राइम के मामले बढ़े: बदमाशों ने वन विभाग में नौकरी का वादा किया, किसान से 3 लाख रुपये ठगे

सिरसा में दूसरे दिन भी साइबर ठगी का मामला देखने को मिला है। जहां बीते दिन चिकित्सक से लेकर छात्र ठगी का शिकार हुए थे। शनिवार को एक किसान नौकरी लगने के नाम ठगी का शिकार हुआ

पुलिस को दी शिकायत में  गांव बरुवाली प्रथम निवासी मलकीत सिंह ने बताया कि उसके मोबाइल पर आठ सितंबर को एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा किउसका चयन वन विभाग में चालक के पद पर हुआ है। फॉर्म फीस के रूप में 450 रुपए जमा करवाने होंगे और पेटीएम पर 450 रुपये भेज दो। उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार पेटीएम पर 450 रुपये भेज दो

इसके बाद ठगी करने वाले व्यक्ति ने कभी आईकार्ड बनाने और अन्य कारणों से मलकीत से  3 लाख 37 हजार रुपए की राशि ऑन लाइन जमा करवा ली। मलकीत सिंह को जब शक हुआ तो उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि उसके साथ ठगी हुई है।  बाद में साइबर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

WhatsApp Group Join Now