Movie prime

CNG Price Hike-दिल्ली में आज फिर बढ़े CNG के दाम जानें नए रेट्स

 
CNG Price Hike-दिल्ली में आज फिर बढ़े CNG के दाम जानें नए रेट्स

नई दिल्ली-CNG Price Hike in Delhi-नए साल के शुरू होने से पहले दिल्लीवासियं को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल,  दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम  एक बार फिर बढ़ा गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल (IGL) ने सीएनजी के रेट  95 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाने की  घोषणा की है.आज यानी शनिवार को सीएनजी (CNG)  95 पैसे महंगी हो गई है. दिल्ली में सीएनजी के दाम (CNG Prices Increased in Delhi) बढ़ने के बाद अब आम जनता को सीएनजी गैस के लिए  79.56 रूपये प्रति किलो खर्च करना पड़ेगा. यह नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में सीएनजी के लिए 78.61 रुपये प्रति किलो का भुगतान करना पड़ता था. ऐसे में अब नए साल से पहले दिल्ली की आम जनता की जेब ढ़ीली होने वाली है. फिलहाल सीएनजी गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 81.17 रुपये प्रति किलो, गुरुग्राम में  86.94 रुपये प्रति किलो और रेवाड़ी में 78.61 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है.

इससे पहले भी अक्टूबर महीने में सीएनजी के दाम में इजाफा किया गया था. दिवाली के समय में सीएनजी के दाम में तीन रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. इस दौरान पीएनजी के रेट में भी  3 रुपये का इजाफा हुआ था.

7 मार्च 2022 से अब तक दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम (CNG Price in Delhi NCR Today) लगातार 15वीं बार बढ़े हैं. अगर 7 मार्च 2022 से लेकर आज के सीएनजी दामों की तुलना करें तो इसमें अब तक 23.55 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सीएनजी की कीमत पिछले साल यानी अप्रैल 2021 में  36.16 रुपये प्रति किलो थी. आज सीएनजी के दाम (CNG Prices Increased)  86 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है

WhatsApp Group Join Now