Maruti Jimmy का यह संस्करण बंद हो गया, साथ ही बहुत अधिक छूट
देश के ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार काफी लोकप्रिय है। इसे टक्कर देने के लिए मारुति ने अपनी जिम्नी (Maruti Jimny) एसयूवी को लॉन्च किया था। वहीं थार के कीमत से मुकाबला करने के लिए मारुति ने कुछ समय पहले जिम्नी थंडर एडिशन (Jimny Thunder Edition) को पेश किया था। हालांकि अब कंपनी ने इसे बंद कर दिया है
आपको बता दें कि मारुति जिम्नी थंडर एडिशन (Jimny Thunder Edition) को 10.74 लाख रुपये से 14.05 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह कीमत रेगुलर जिम्नी के मुकाबले 1-2 लाख रुपये कम थी। कंपनी ने इसके थंडर एडिशन में कुछ एक्स्ट्रा स्टैंडर्ड असिस्ट इक्विपमेंट दिए हैं। जिससे इसका लुक काफी आकर्षक हो जाता है। इसके अलावा कंपनी ने इसके फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश और ओआरवीएम, हुड और फ्रंट और साइड फेंडर पर गार्निश भी किया था
कंपनी ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) पर इस महीनें यानी जनवरी 2024 में भारी डिस्काउंट ऑफर किया है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के MY2024 मॉडल के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया है। वहीं MY2023 पर 1.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। इसके ज़ेटा और अल्फ़ा वेरिएंट पर क्रमशः 50,000 और 1,00,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ने ऑफर किया है
Maruti Jimny का इंजन और पावरट्रेन
मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) में 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 104 बीएचपी की पावर और 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसके साथ आप 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प ले सकते हैं। कंपनी इसके सभी वेरिएंट में लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन ऑफर करती है। कंपनी की इस ऑफ रोड एसयूवी में आपको कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं