Movie prime

Royal Enfield Bullet 350 की बाजार में जोरदार एंट्री: जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

 
Royal Enfield Bullet 350 की बाजार में जोरदार एंट्री: जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Royal Enfield Bullet 350 : रॉयल एनफील्ड ने आज 1 सितंबर को बुलेट 350 के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक को अलग-अलग वेरिएंट में पेश की है। नई नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है
यह इंजन 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 27 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट कर सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि इस बाइक को अक्टूबर के अंत तक यूरोप में भी लॉन्च किया जाएगा
बुलेट में एक एलसीडी स्क्रीन भी जोड़ी गई 
बता दें नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट में एक एलसीडी स्क्रीन, एक नया हैंडलबार, एक स्विचगियर और साथ ही एक यूएसबी पोर्ट के साथ एक नया डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। जहां एंट्री-लेवल वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं
वहीं मिड-रेंज डुअल-चैनल एबीएस और रियर डिस्क ब्रेक से लैस है। टॉप-स्पेक वेरिएंट में मैट और ग्लॉस ब्लैक टैंक, कॉपर और गोल्ड 3डी बैज, कॉपर पिनस्ट्रिपिंग और ब्लैक-आउट इंजन और कंपोनेंट्स मिलते हैं


आज से बुकिंग शुरू 
इसी के साथ आपको बता दें इस बुलेट की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो गई है। वहीं इस बाइक की डिलीवरी 3 सितंबर से की जाएगी। यह बाइक पांच रंगों मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून, स्टैंडर्ड ब्लैक और ब्लैक गोल्ड में अवेलबल है।


यह है कीमत 
वहीं अब इसकी कीमत कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने 1 सितंबर को लॉन्च की गई नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 के बेस वेरिएंट की कीमत 173,562 रुपये, मिड रेंजज वेरिएंट की कीमत 197,436 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 215,801 रुपये रखी है। यह बाइक होंडा H'ness CB350 और जावा फोर्टी जैसी बाइकों को टक्कर देगी

WhatsApp Group Join Now