Mahindra Thar Sale: Mahindra Thar की बिक्री का आंकड़ा एक लाख यूनिट के पार, जानिए क्यों दिलों पर राज करती है यह कार

महिंद्रा ने अपनी इस ऑफ-रोड कार को घरेलू बाजार में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था. यानि की इस कार ने भारतीय बाजार में ढाई साल पूरे कर लिए. जिसमें कंपनी ने अपनी इस कार के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी कर डाली. जिसकी जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है
Force Gurkha competes
घरेलू बाजार में महिंद्रा थार का सीधा मुकाबला फोर्स गोरखा से होता है. थार अपने कॉम्पिटिटर से बिना किसी रुकावट के बिक्री के मामले में टक्कर देती है. वहीं इस कीमत पर बाजार में कोई और ऑफ रोड एसयूवी मौजूद नहीं है. जिसका थार अपने शुरुआती समय से ही फायदा उठा रही है. हालांकि इसे टक्कर देने के लिए जल्द ही मारुति सुजुकी की ऑफ रोड कार बाजार में उतारने वाली है. जिसके लिए अगले महीने की उम्मीद की जा रही है
Amazing new Mahindra Thar
नयी थार की लॉन्चिंग के साथ ही, महिंद्रा ने इसे काफी कुछ बदलाव के साथ शानदार कार बना दिया. कंपनी ने इसे अब तमाम ऐसे जबरदस्त फीचर्स से लैस कर दिया, जिन्होंने ऑफ रोड कार की परिभाषा ही बदल दी. हालांकि महिंद्रा का अपनी इस कार को प्रीमियम कीमत पर पेश करने से इसके ग्राहकों की रेंज में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई
डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में है उपलब्ध
वर्तमान में कंपनी अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन और मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बिक्री करती है. इसके अलावा ग्राहक इस कार को हार्ड-टॉप और सॉफ्ट-टॉप वेरिएंट के साथ भी खरीद सकते है. इसके साथ-साथ इस कार को 4X4 और 4X2 ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है
Mahindra Thar Price
वहीं महिंद्रा थार की कीमत की बात करें तो, इसे 10.54 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है