Movie prime

Airtel यूजर्स के लिए महा खुशखबरी, आज रात से शुरू होने जा रही है ये सर्विस...करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ 
 

 ये सुविधा स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी. फीचर फोन के लिए इसको अभी अपग्रेड किया जा रहा है. AI आधारित इस सॉल्यूशन से रियल टाइम अलर्ट आएगा. इस सुविधा को लेने के लिए एयरटेल यूजर्स को किसी तरह की ऐप इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं होगी और न ही कोई चार्ज देना होगा.
 
airtel news

India Super News, Airtel New Update: अक्सर आपने देखा होगा की लोगो को स्पेम मेसेज बड़े आते है।  ज्यादातर लोग इस समस्या से परेशान रहते है।  लेकिन एयरटेल ने इस समस्या का सामाधान निकाल लिया है, जिससे करोड़ों यूजर को फायदा पहुंचने वाला है. अधिक जानकारी के लिए बता दे की स्‍मार्टफोन ने बेशक आपकी लाइफ को आसान बनाया है, लेकिन कई सारी प्रॉब्‍लम्‍स भी पैदा की हैं. ज्‍यादातर लोगों की एक कॉमन समस्‍या है Spam Calls. 

बता दे की AI आधारित इस सॉल्यूशन से आपको स्‍पैम कॉल्‍स की पहचान करने में काफी आसानी होगी. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कंपनी ने ऐलान किया है कि ये सर्विस आज रात से शुरू होने जा रही है. Spam Calls को लेकर Airtel एक नया सॉल्‍यूशन लेकर आया है. जिससे करोड़ों लोगो को फायदा पहुंचने वाला है 

यहां समझिये क्या है एयरटेल का सॉल्‍यूशन 
बता दे की भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा कि आज के समय में करीब 87% लोग को स्पैम मैसेज की वजह से परेशान होते हैं. मौजूदा समय में स्‍पैम कॉल्‍स से निपटने के लिए स्पैम फिल्टर, क्राउड सोर्स आधारित app, CNAP जैसी व्यवस्था हैं, लेकिन वो पूरा सॉल्यूशन नहीं दे पा रही हैं. ऐसे में एयरटेल करीब 10 हजार लोगों की मदद से सालभर की मेहनत के बाद एक नतीजे पर पहुंचा है और एयरटेल ने AI आधारित Spam Calls सॉल्‍यूशन लॉन्‍च किया है. ये सुविधा आज रात से शुरू हो जाएगी.


फिलहाल ये सुविधा स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी. फीचर फोन के लिए इसको अभी अपग्रेड किया जा रहा है. AI आधारित इस सॉल्यूशन से रियल टाइम अलर्ट आएगा. इस सुविधा को लेने के लिए एयरटेल यूजर्स को किसी तरह की ऐप इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं होगी और न ही कोई चार्ज देना होगा. सर्विस कॉल जैसे Swiggy, जोमेटो वगैरह को लेकर सभी टेलीकॉम ऑपरेटर से बातचीत जारी है ताकि उन्हें Spam से अलग रखा जा सके और उनकी पहचान आसान हो सके.  हर अनजान कॉल सस्पेक्टेड स्पैम के रूप में दिखेगी. इसमें अभी ब्लॉक नहीं कर रहा, लेकिन आगे ब्लॉक भी करेंगे.  अगर कोई नंबर गलती से स्पैम कैटेगरी में गया है तो उसको वापस करने का मैकेनिज्म होगा, जल्द उसे भी लॉन्च किया जाएगा.