हरियाणा में वोटिंग से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में वोटिंग से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की कोसली विधानसभा से टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री बिक्रम यादव ने पार्टी से दे दिया है। बिक्रम ठेकेदार ने पत्र के जरिए भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। जो एक तरफ से हरियाणा में चुनाव से पहले BJP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बिक्रम ठेकेदार कोसली हल्के से भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके है। बिक्रम ठेकेदार टिकट कटने से नाराज चल रहे थे और पार्टी प्रचार में भी नहीं जा रहे थे। टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री ने एक जनसभा बुलाकर पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला भी बोलते हुए चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे, हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पर्चा नहीं भरा था।
भाजपा अध्यक्ष को भेजे पत्र में बिक्रम यादव ने कहा की वो पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा और आदर्श राजनीति के लिए जुड़े थे। परंतु पार्टी अपने देश प्रथम, दल द्वितीय और व्यक्ति तृतीय के साथ ही कार्यशैली से भटक चुकी है। पार्टी कार्यकर्ता के समर्पण और अनुशासन को कमजोर समझने लगी है। जिस करण वो भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे रहे है।
माना जा रहा है की पूर्व मंत्री कल बेरली में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर सकते है।