{"vars":{"id": "112470:4768"}}

Propose-day के दिन ठुकराया शादी का प्रस्ताव, प्रेमी ने मारी गोली, युवती को बचाने सहकर्मी को लगी, मौत

 

MP  इंदौर में प्रपोज-डे (8 फरवरी) पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती को देशी कट्टे की नोंक पर धमकाया और बीच बचाव करने आए उसके सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. 20 साल के युवक के मर्डर से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के प्रभारी सुरेश हाटेकर ने बताया कि राहुल यादव (23) ने रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती पर बुधवार देर शाम इसलिए देशी कट्टा तान दिया था, क्योंकि उसने शादी करने से इनकार कर दिया था

कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ मौजूद उसके सहकर्मी संस्कार वर्मा (20) ने जब बीच-बचाव किया, तो आग-बबूला यादव ने देशी कट्टे का घोड़ा दबा दिया और इससे चली गोली वर्मा के सिर में जा लगी

गोली लगने से बुरी तरह घायल वर्मा ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद यादव अपने परिवार समेत फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है

एसीपी पूर्ति तिवारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा