बिग बॉस के घर से निकल सीधे हरियाणा के खेतों में पहुंच गई। गोरी नागोरी बॉयफ्रेंड को कह दिया। आई लव यू पिया जी!

इसी हफ्ते गोरी नागोरी को बिग बॉस के घर से बाहर किया गया है लेकिन घर से एविक्ट होने के बाद भी गोरी काफी खुश हैं

बिग बॉस के घर से निकल सीधे हरियाणा के खेतों में पहुंच गई। गोरी नागोरी बॉयफ्रेंड को कह दिया। आई लव यू पिया जी!
इसी हफ्ते गोरी नागोरी को बिग बॉस के घर से बाहर किया गया है लेकिन घर से एविक्ट होने के बाद भी गोरी काफी खुश हैं

इसी हफ्ते गोरी नागोरी को बिग बॉस के घर से बाहर किया गया है लेकिन घर से एविक्ट होने के बाद भी गोरी काफी खुश हैं मुंबई से बाहर निकलकर गोरी सीधे जा पहुंची हैं हरियाणा के खेतों में इंस्टाग्राम पर गोरी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो सनी चौधरी के साथ नजर आ रही हैं

सनी चौधरी वहीं हैं जिन्हें गोरी का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. घर के भीतर जब तक गोरी रहीं तब सनी बाहर से उन्हें सपोर्ट करते रहे थे वहीं अब गोरी ने भी सनी को खुलेआम आई लव यू कह दिया है

View this post on Instagram

A post shared by Sunny (@yoursunnychaudhary)

गोरी नागोरी जल्दी शादी करने वाली है।

जल्द ही गोरी सनी चौधरी के साथ शादी भी करने जा रही है इनकी शादी की तारीख फिक्स हो चुकी है घर में तैयारियां भी चल रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी वजह से वो इतनी जल्दी घर से आउट भी हुई हैं

शादी की तैयारियों के लिए ही वो घर से बाहर आ चुकी हैं अब तक सिर्फ हरियाणा और राजस्थान में फेमस गोरी नागोरी को बिग बॉस की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिल चुकी हैं

लेकिन उतनी नहीं जितनी सपना चौधरी को मिली थी सपना भी बिग बॉस 11 का हिस्सा रहीं और घर के अंदर जब तक रहीं उनके तेवर लोगों को खूब पसंद आए थे