Movie prime

Whatsapp Chat Block: किसी के फोन छूने पर भी नहीं होगी टेंशन, ऐसे कर सकते हैं प्राइवेट चैट को ब्लॉक, ऐसे करें एक्टिवेट

 
Whatsapp Chat Block: किसी के फोन छूने पर भी नहीं होगी टेंशन, ऐसे कर सकते हैं प्राइवेट चैट को ब्लॉक, ऐसे करें एक्टिवेट

वॉट्सऐप पर अब एक ऐसा फीचर आ गया है जिसमें आप अपने प्राइवेट चैट्स को लॉक कर सकते हैं. इन चैट्स को बिना पासवर्ड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के खोला नहीं जा सकेगा

एंड्रोइड और iPhones में ये फीचर पहले से ही है कि आप किसी ऐप को लॉक करके उसे पिन से प्रोटेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर से वॉट्सऐप को भी लॉक किया जा सकता है. लेकिन नया फीचर वॉट्सऐप के अंदर ही किसी खास चैट को लॉक करने की सुविधा देता है

Google Chrome की ये 2 Settings नहीं चेंज किया है फिर तो मत ही कीजिएगा इस्तेमाल, पड़ जाएंगे लेने के देने इतना ही नहीं, ये चैट्स एक अलग फोल्डर में सेव होंगी. इसके साथ ही नोटिफिकेशन में मैसेज भेजने वाले का नाम और मैसेज दोनों हिडेन होंगे. वो तभी देखे जा सकेंगे जब यूजर उसे ऑथेंटिकेट करेंगे. इसका मतलब ये कि अगर आपका फोन किसी के हाथ लग जाता है तो भी वो आपके प्राइवेट मैसेज नहीं देख पाएंगे

वॉट्सऐप पर चैटलॉक कैसे एनेबल करें

  1. – सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर पर जाकर अपने वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा
  2. – इसके बाद वॉट्सऐप खोलिए
  3. – जिस चैट को आप लॉक करना चाहते हैं वो खोलिए
  4. – प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कीजिए
  5. – इसके बाद आपको डिसपियरिंग मैसेज मेन्यू के नीचे चैट लॉक का ऑप्शन दिखेगा
  6. – उसे एनेबल कर लीजिए और इसके बाद पासवर्ड या बायोमेट्रिक की मदद से उसे ऑथेंटिकेट कर लीजिए
  7. – वो स्पेसिफिक चैट लॉक हो जाएगा
  8. – लॉक किए हुए चैट को एक्सेस करने के लिए आपको वॉट्सऐप होम पेज पर स्वाइप डाउन करना होगा, वहां पर लॉक हुए चैट्स की लिस्ट दिख जाएगी

हो सकता है कि ऐप अपडेट करने के बाद भी ये फीचर आपके फोन में नहीं दिख रहा हो. तो भी चिंता करने की बात नहीं है, अगले कुछ दिन में ये फीचर आपके वॉट्सऐप पर आ जाएगा. असल में वॉट्सऐप का यूजरबेस बहुत बड़ा है और कंपनी किसी भी अपडेट को सभी यूजर्स के लिए एक साथ जारी नहीं करती. अलग-अलग लॉट्स में अपडेट्स रिलीज़ किए जाते हैं

WhatsApp Group Join Now