Movie prime

वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया ने गरीब बेटियों की शादी में 3100 रुपए कन्यादान के रूप में देने का निर्णय लिया है।

 
वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया ने गरीब बेटियों की शादी में 3100 रुपए कन्यादान के रूप में देने का निर्णय लिया है।

वाइस चेयरमैन: मांगेराम पूनिया ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती। वह अपने माता-पिता का गौरव होती है। घर की रौनक होती है। बेटी के जन्म को कोई परिवार बोझ ना समझे. वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया ने गरीब बेटी के विवाह को लेकर एक ऐसी पहल की है।उन्होंने कहा कि वह गरीब बेटी की शादी में ₹3100 कन्यादान के रूप में देंगे।

मांगेराम पूनिया ने आज नई पहल करते हुए।गरीब बेटियां की शादी में ₹3100 कन्यादान के रूप में देने का निर्णय लिया है।उन्होंने आज से ही इस पहल को लागू करते हुए दो गरीब बेटियां की शादी में 3100-3100 रुपए की राशि भेंट की।

वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया ने गरीब बेटियों की शादी में 3100 रुपए कन्यादान के रूप में देने का निर्णय लिया है।

  • सोनिया D/O रामसिंह लिड़ीया
  • रेखा D/O भागीरथ लिड़ीया

इसकी शुरुआत उन्होंने अपने निवास स्थान गांव खेड़ी से की है।

मौजूदा सदस्य

अमी लाल (पूर्व सरपंच),गिरधारी,सुरेश,कृष्ण रेगर,,कृष्ण ,राम सिंह लिड़ीया,सुखदेव लिड़ीया,निहाल सिंह,बाघ राम,सुशील,प्रताप (नंबरदार),सुखराम,मोहनलाल,नत्थू राम,प्रहलाद,प्रकाश लीडिया,माडू राम,नेकीराम,लादूराम,मदन लाल,भूप वाल्मीकि,रामसिंह (चौकीदार)अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now