Movie prime

सिरसा : समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में सिरसा देश व प्रदेश के धावकों को किया गया सम्मानित

 
सिरसा : समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में सिरसा देश व प्रदेश के धावकों को किया गया सम्मानित

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल Meenu Beniwal के जन्म दिन पर वीरवार को विशाल राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजित की गई । इस मैराथन दौड़ में करनाल के रवि बिजाणा ने प्रथम स्थान हासिल किया है । इससे पहले मैराथन दौड़ को कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, समाजसेवी हनुमंत सहारण ने हरी झंडी को दिखाकर रवाना किया । मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए अनेक प्रदेशों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया । मंच संचालन राजवीर मंडा कागदाना और सतवीर सहारण शक्कर मंदोरी ने किया

सिरसा : समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में सिरसा देश व प्रदेश के धावकों को किया गया सम्मानित

इससे पहले समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर गांव नाथूसरी कलां के श्री राम मंदिर में हवन किया गया । इसी के साथ गांव नाथूसरी कलां की गोशाला में गाय को गुड खिलाया गया । समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने गोशाला में 21 हजार रुपये की नगद राशि भेंट की 

मैराथन दौड़ श्रीराम मंदिर नाथुसरी कलां से शक्करमंदोरी तक हुई । इस मैराथन में प्रथम रवि बिजना, करनाल, द्वितीय रोहित दहिया, सोनीपत रहा । जबकि तृतीय ऋषिपाल, उत्तर प्रदेश, चौथे स्थान पर रीनू कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश, पांचवे स्थान पर दीपा सीशवाल, छठे स्थान संदीप सिंह, जींद रहा । इसी के साथ सातवें स्थान पर संदीप कुमार, चरखी दादरी रहा 

आठवें स्थान पर राम कुमार पानीपत, नौवें स्थान पर अश्वनी कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश, दसवें स्थान पर अजय कुमार हिसार रहा । इसी के साथ 11 वे स्थान पर मुकेश कुमार पंचकुला रहा । मैराथन में प्रथम विजेता को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा 

सिरसा : समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में सिरसा देश व प्रदेश के धावकों को किया गया सम्मानित

इसी के साथ द्वितीय विजेता खिलाड़ी को 15 हजार रुपये, तृतीय विजेता को 11 हजार रुपये, चौथे नंबर पर विजेता को 9100 रूपये, पांचवे नंबर पर 8100 रुपये, छठे नंबर पर विजेतां को 7100 रुपये, सातवें नंबर पर 6100 रुपये, आठवें नंबर पर 5100 रुपये, नौवें नंबर पर 4100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा । इसी के साथ दसवें नंबर पर 3100 व 11 नंबर पर विजेता खिलाड़ी को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गयाा 

इसी के साथ 50 अव्वल प्रतिभागियों को 1100- 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया । मंच संचालन कागदान पेक्स के चेयरमैन राजबीर मंडा व पत्रकार सतवीर सहारण ने किया 

अनेक प्रदेशों के खिलाड़ी पहुंचे

मैराथन दौड़ को लेकर युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है । युवा मैराथन को लेकर वीरवार को सुबह से खिलाड़ी पहुंचने लगे । हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व चंडीगढ़ सहित अनेक जगह से युवा मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है

खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं मीनू बैनीवाल

मैराथन दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके । इस को लेकर कप्तान मीनू टीम द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है । बता दें कि कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव गांव में युवाओं के लिए जिम शुरू की गई है । इसी के साथ समय समय पर खेलों का सामान खिलाडियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है । वहीं समय समय पर गांवों में खेलों का आयोजन करवाने में युवाओं की मदद की जा रही है

6 साल की सियाज पूनिया दौड़ी मैराथन में

सिरसा : समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ में सिरसा देश व प्रदेश के धावकों को किया गया सम्मानित

हांसी से सियाज पूनियां भी मैराथन दौड़ में हिस्सा बनने के लिए पहुंची । 6 साल की सियाज पूनिया का दौड़ते देखकर सभी दंग रह गये । दस किलोमीटर दूरी तय कर जैसे ही सियाज पूनिया शक्करमंदोरी में पहुंची । समाजसेवी मीनू बैनीवाल की टीम ने गर्मजोशी से स्वागत किया । इसी के साथ टीम सदस्यों ने 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया 

इस अवसर पर चौपटा ब्लाक समिति के चेयरमैन सुरजभान बूमरा, चौपटा उप चेयरमैन मांगेराम पूनिया खेड़ी, ऐलनाबाद ब्लाक समिति चेयरमैन हेमराज, उपचेयरमैन पवन सिहाग, अमीर चंद मेहता, नाथूसरी कलां के सरपंच जगपाल कासनियंा, शक्करमंदोरी सरपंच श्रीचंद, हंसराज पंडित, रवि लड्डा, महेश बांसल, भंवरलाल, समाजसेवी गुरविंद्र सिंह, जिला पार्षद रामकुमार गोदारा, जिला पार्षद सतगुरू, जिला पार्षद बलकर्ण, सुभाष बैनीवाल तरकांवाली, भरत सिंह गुडिया, राजा कस्वा, बलराम कासनियंा, रणबीर बैनीवाल तरकांवाली, विनोद बिश्नोई, रघुबीर सिंह सरपंच, मान सिंह जांगड़ा, प्रमोद भडिया, अमर सिंह सोनी, राजू डूडी, राय सिंह तरकांवाली, प्रीतम बैनीवाल, विक्रम यादव, विजय नैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

WhatsApp Group Join Now