Movie prime

सिरसा: जिले के 77 विद्यार्थी, 55 महिला और 10 पुरुष शिक्षकों का सम्मान

 
सिरसा: जिले के 77 विद्यार्थी, 55 महिला और 10 पुरुष शिक्षकों का सम्मान

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीजेएम अनुराधा ने शिरकत की। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने दिया। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, भ्रूण हत्या रोकने, विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने, उनका विद्यालयों से ड्रॉप आउट रोकने में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीजेएम अनुराधा ने शिरकत की। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने दिया।

कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, भ्रूण हत्या रोकने, विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने, उनका विद्यालयों से ड्रॉप आउट रोकने में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने सरकार की ओर से महिला एवं बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की विस्तार से जानकारी दी।

जिला गत वर्षों में बालिकाओं की संख्या में अग्रणी स्थान पर रहा है। इस दौरान मुख्य अतिथि अनुराधा सिंह ने अपने जीवन की सफलता की कहानी महिलाओं व छात्राओं के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि सभी माताएं अपनी बेटी की शादी की चिंता न करके उसे शिक्षित करके स्वावलंबी बनाएं। इस दौरान गांव की सरपंच सुनीता, राजकीय स्कूल खारियां के प्राचार्य सदीव सिंह, कुस्सर से प्राचार्य राज कुमार, जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहुजा, बंसी झोरड़ राज्य कोऑर्डिनेटर, सतबीर सिंह प्राचार्य, नवदीप धुरिया, नाथूराम, हीरा लाल, विनोद गोदारा मौजूद रहे।

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं

 इस दौरान विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सम्मान समारोह में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया की विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना सबसे पहले प्रस्तुत की। वहीं इसी दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गायन से सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। वहीं राजकीय स्कूल फतेहपुरिया स्कूल की छात्राओं ने छोरी हिंदुस्तान की हरियाणवी गाने पर नृत्य प्रस्तुत की। केबीपी स्कूल के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर हिंदी स्किट प्रस्तुत की। जिसके बाद छात्राओं ने नो डांडी का बिजना गाने पर हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जिला स्तरीय सम्मान व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 77 विद्यार्थियों, 55 महिला शिक्षकों व 10 पुरुष शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान उन्हीं को सम्मानित किया गया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं

शशि सचदेवा, नोडल अधिकारी कार्यक्रम सिरसा

WhatsApp Group Join Now