Movie prime

SHO 50,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 
SHO 50,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चण्डीगढ़, 11 मार्च - हरियाणा के यमुनानगर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थाना साढौरा के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर धर्मपाल को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है

ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत मिली थी कि खनन सामग्री से लदे ट्रकों को साढौरा क्षेत्र से निकालने के लिए एसएचओ द्वारा 2500 रुपये प्रति वाहन की रिश्वत मांगी जा रही है। एसएचओ द्वारा 2500 प्रति वाहन के हिसाब से 20 गाडिय़ों के 50,000 की रिश्वत मांग की थी

इस शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। इस टीम में इंस्पेक्टर चरण सिंह व महिला इंस्पेक्टर सीमा भी शामिल रहे। शिकायतकर्ता को 50,000 रुपये व वाहनों की सूची के साथ थाने में अपने कमरे में बैठे एसएचओ धर्मपाल के पास भेजा गया।

शिकायतकर्ता द्वारा एसआई धर्मपाल को रिश्वत की रकम व वाहनों की लिस्ट थमाते ही इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने धर्मपाल को रंगे हाथ काबू कर लिया

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना पंचकूला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now