Movie prime

Rajasthan News: मरीजों की परेशानी के बीच डॉक्टरों की हड़ताल जारी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग

 
Rajasthan News: मरीजों की परेशानी के बीच डॉक्टरों की हड़ताल जारी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग

Jaipur News: राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ आज दूसरे दिन भी राजस्थान में डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल जारी रखी. हजारों की संख्या में डॉक्टर्स विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. इसी बीच स्टैचू सर्किल कर पास पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने डॉक्टर्स को रोका और जमकर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद विधानसभा में डॉक्टर्स पर हुए लाठीचार्ज पर हंगामा भी हुआ

सोमवार को भी डॉक्टर्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिस दौरान कई डॉक्टर्स घायल भी हुए थे. कई के कपड़े भी फाड़ दिए गए थे. महिला डॉक्टरों के साथ बदसुलूकी का भी आरोप लगाया गया था. तीन दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल से जयपुर में स्वास्थ्य सेवा का माहौल बिगड़ गया है

सड़क पर उतरे डॉक्टर्स

प्रदेशभर के हजारों प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक और डॉक्टर्स सड़कों पर उतर गए. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर्स और हॉस्पिटल संचालक एसएमएस हॉस्पिटल परिसर में बने जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में कल जुटे थे. जहां पर बिल के विरोध में अपनी बात रखी थी. आज भी कुछ ऐसा ही था. पूरी प्लानिंग के साथ डॉक्टर्स स्टैचू सर्किल पर पहुंच गए और वहां पर पुलिस मुस्तैद थी. डॉक्टर्स ने जैसे ही बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया उसपर पुलिस ने ताबड़तोड़ जवाब दिया. वाटर कैनन तक का पुलिस ने इस्तेमाल किया

जनता हो रही परेशान 

तीन दिन से डॉक्टर्स की हड़ताल से प्रदेश में असर दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि बिल के पास होने से बड़ा असर पड़ेगा. डॉक्टर्स का कहना है कि प्राइवेट डॉक्टर का कमाने का अधिकार खत्म हो जाएगा तो डॉक्टर्स, हॉस्पिटल व क्लीनिक कैसे चला पाएंगे? हड़ताल का असर है कि जयपुर के कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. कहा जा रहा है कि अगर इसी तरीके से हड़ताल चलती रही तो आने वाले दिनों में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. जनता परेशानी का सामना कर रही है

WhatsApp Group Join Now