लोग बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की तस्वीरें देख रहे हैं लाइक कर रहे क्यों बोले चेतन भगत
साहित्य आज तक के मंच पर चेतन भगत ने उर्फी जावेद पर बात करते हुए कहा. यूथ उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है इंटरव्यू में क्या बोलोगे जाकर मेरे को उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है उर्फी की गलती नहीं है वो अपना करियर बना रही है लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं

साहित्य आज तक 2022 का शानदार आगाज हो चुका है साहित्य आज तक के दूसरे दिन बेहतरीन लेखक चेतन भगत ने दस्तक दी साहित्य के दरबार में चेतन भगत ने आज की युवा पीढ़ी और फैशन क्वीन उर्फी जावेद पर बात की है जानते हैं कि चेतन भगत ने सोशल मीडिया सेसेशन उर्फी को लेकर क्या कहा
उर्फी को लेकर क्या बोले चेतन भगत
चेतन भगत अपनी लेखनी के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिये जाने जाते हैं साहित्य आज तक के मंच पर चेतन भगत ने आज के युवाओं को किताबें पढ़ने की सलाह दी चेतन कहते हैं
कि इंटरनेट और डेटा अच्छी चीज है, लेकिन इसने हमारे यूथ को कमजोर बना दिया है लड़के फोन में सारा दिन रील्स देखते रहते हैं फोटो लाइक करते रहते हैं
View this post on Instagram
आगे वो उर्फी जावेद पर बात करते हैं और कहते हैं यूथ उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है इंटरव्यू में क्या बोलोगे जाकर मेरे को उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है उर्फी की गलती नहीं है
वो अपना करियर बना रही है लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं आज मैं भी उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं आज उसने दो फोन पहने हैं चेतन भगत ने ये भी कहा कि उर्फी जावेद जैसे लोग मिलते रहते हैं इस पर कहानियां बनती हैं
उल्लू टीवी पर भी की बात
उर्फी जावेद के अलावा चेतन भगत ने उल्लू टीवी पर भी खुल कर बात की चेतन कहते हैं कि उल्लू क्या होता है जो रात को जागता है उल्लू टीवी वो है जो रात को देखा जाता है
चेतन भगत का कहना है कि उनके वक्त पर एंटरटेनमेंट की कमी थी. इसलिये उन्होंने लिखना चालू किया चेतन ने आगे कहा कि जिस उम्र में पढ़ाई करनी होती है उसी उम्र में डेट करने गर्लफ्रेंड बनाने की इच्छा भी बहुत होती है लेकिन अच्छी गर्लफ्रेंड होने से नौकरी नहीं मिलेगी हां ऐसा जरूर हो सकता है कि अच्छी नौकरी हो तो गर्लफ्रेंड अच्छी मिल जाएगी
चेतन कहते हैं कि मेरा मकसद है कि मैं यूथ को बेस्ट डायरेक्शन में लाऊं रीडिंग पॉजिटिव चीज है जो आपके ध्यान को बढ़ाती है. लोगों को फोन की लत लग चुकी है जो कि अच्छा नहीं है