हरियाणा में पंचायती जमीन पर कब्जा किए बैठे लोगों को लगा बड़ा झटका अब नहीं मिलेगा मालिकाना हक
Aug 29, 2023, 09:36 IST

हरियाणा में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस समय सरकार अपने कार्यों का लेखा-जोखा दे रही है। वहीं विपक्ष सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में पंचायत समिति की भूमि पर कब्जा धारियों को मालिकाना हक दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है। यह बात विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने विधानसभा सत्र में कहीं बबली एक सदस्य के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे जिसके चलते उन्होंने यह जवाब दिया।
उन्होंने प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भट्टू गांव की जिस भूमि पर धक्का बस्ती स्थित है वह भूमि जमाबंदी साल 2021-22 के अनुसार पंचायत समिति भट्टू कला की मिल्कियत है।
हालांकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है फिर भी इस पर विचार किया जाएगा।