Movie prime

31 मार्च से IPL का आगाज, 28 मई को फाइनल, जानिए हर टीम का शेड्यूल

 
31 मार्च से IPL का आगाज, 28 मई को फाइनल, जानिए हर टीम का शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. इस लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. पहला मैच अहमदबाद में मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा

10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस, मौजूदा उपविजेता राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस को रखा गया है

आईपीएल-2023 के लीग चरण में कुल 70 मैच खेले जाएंगे इसके बाद तीन प्ले ऑफ मैच खेले जाएंगे और फिर फाइनल खेला जाएगा. लीग दौर में कुल 18 डबल हेडर होंगे.. फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. हम आपको बता रहे हैं हर टीम के शेड्यूल के बारे में.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दो अप्रैल को अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स की टीम भी अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में खेलेगी

मुंबई इंडियंस

मुंबई को अपना पहला मैच दो अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलना है

लखनऊ सुपरजायंट्स

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घर में खेलेगी

गुजरात टाइटंस

मौजूदा विजेता हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को अपना पहला मैच अपने घर में चार बार की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है

पंजाब किंग्स

नए नवेले कप्तान पंजाब किंग्स भी अपना पहला मैच अपने घर में एक अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम एक अप्रैल को अपना पहला मैच लखनऊ सुपरजायंटस के खिलाफ खेलेगी. ये मैच लखनऊ में खेला जाएगा

राजस्थान रॉयल्स

पिछले सीजन फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपना पहला मैच दो अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी

WhatsApp Group Join Now