31 मार्च से IPL का आगाज, 28 मई को फाइनल, जानिए हर टीम का शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. इस लीग की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. पहला मैच अहमदबाद में मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा
10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस, मौजूदा उपविजेता राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस को रखा गया है
आईपीएल-2023 के लीग चरण में कुल 70 मैच खेले जाएंगे इसके बाद तीन प्ले ऑफ मैच खेले जाएंगे और फिर फाइनल खेला जाएगा. लीग दौर में कुल 18 डबल हेडर होंगे.. फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. हम आपको बता रहे हैं हर टीम के शेड्यूल के बारे में.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दो अप्रैल को अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी
RCB matches in IPL 2023. pic.twitter.com/FjN1fIUfWa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 17, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स की टीम भी अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में खेलेगी
SRH schedule for IPL 2023. pic.twitter.com/5pqyucSM6g
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2023
मुंबई इंडियंस
मुंबई को अपना पहला मैच दो अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलना है
Schedule for Mumbai Indians in IPL 2023. pic.twitter.com/BJroJ3XtUd
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2023
लखनऊ सुपरजायंट्स
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घर में खेलेगी
Schedule for Lucknow, Gujarat, Punjab & Delhi in IPL 2023. pic.twitter.com/zUmc7KPyOm
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2023
गुजरात टाइटंस
मौजूदा विजेता हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को अपना पहला मैच अपने घर में चार बार की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है
पंजाब किंग्स
नए नवेले कप्तान पंजाब किंग्स भी अपना पहला मैच अपने घर में एक अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की टीम एक अप्रैल को अपना पहला मैच लखनऊ सुपरजायंटस के खिलाफ खेलेगी. ये मैच लखनऊ में खेला जाएगा
राजस्थान रॉयल्स
पिछले सीजन फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपना पहला मैच दो अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी