Movie prime

हरियाणा को अगस्त में मिलेगी इलेक्ट्रिक बसें, पानीपत समेत इन 4 जिलों में होगी पहली सप्लाई

 
हरियाणा को अगस्त में मिलेगी इलेक्ट्रिक बसें, पानीपत समेत इन 4 जिलों में होगी पहली सप्लाई

हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अगस्त में शुरू हो जाएगा। पहले हरियाणा के चार जिलों पंचकूला, करनाल, पानीपत और सोनीपत को बसों देने की तैयारी है। इन चारों जिलों में नगर निगम हैं, ऐसे में इनका संचालन सिटी में होगा।  रोडवेज ने बसों के संचालन से ठीक पहले इन जिलों में चार्जिंग स्टेशन, बसों के ठहरने या स्टोर, टूल किट आदि रखने के लिए स्थान निर्धारित करने को लेकर कंसलटेंट नियुक्त किया है,

जो हर जिले में जाकर पहले से सभी तरह की तैयारियों की परख करेंगे। बसों का संचालन कंपनी करेगी और परिचालक हरियाणा रोडवेज का होगा। रिपेयर, बस, चार्जिंग स्टेशन, बिजली खर्च आदि सब कंपनी का ही होगा। इन बसों का डिजाइन भी जल्द फाइनल हो जाएगा, यह ग्रीन कलर की हो सकती हैं

20 जून को प्रोटो बस की होगी जांच: रोडवेज की कमेटी 20 जून को प्रोटो बस की जांच करने के लिए कंपनी जाएगी। यदि उसमें किसी तरह कमी होगी तो उसे दूर कराने को कहा जाएगा। इसके बाद बसों की सप्लाई अगस्त में शुरू होगी। इसी साल के अंत तक सभी 375 बसें हरियाणा को मिल जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now