Movie prime

हरियाणा: सीएम के भाषण के दौरान मुर्दाबाद के नारे लगाने वाली छात्र और छात्रा गिरफ्तार, माहौल खराब करने का आरोप

 
हरियाणा: सीएम के भाषण के दौरान मुर्दाबाद के नारे लगाने वाली छात्र और छात्रा गिरफ्तार, माहौल खराब करने का आरोप

हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बुधवार को टैगोर सभागार में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल व राज्यपाल देवव्रत आचार्य के सामने मुर्दाबाद के नारे लगाने व दूसरे छात्रों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। दोनों को जमानती धाराएं होने के चलते साथ-साथ जमानत मिल गई

पुलिस के मुताबिक एसआई धन्नाराम ने दी शिकायत में बताया कि उसकी ड्यूटी एमडीयू में कार्यक्रम में लगी थी। करीब दो बजे जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना संबोधन शुरू किया, तभी एक युवक खड़ा होकर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। साथ ही पास बैठे अन्य छात्रों को भी उकसाया

उसके उकसाने से एक छात्रा भी नारे लगाने लगी, जिनको काबू कर पूछताछ की तो छात्र की पहचान दीपक निवासी गांव हमायुपुर व राही गांव सांघी के तौर पर हुई। पुलिस ने दीपक व राही को वीवीआईपी कार्यक्रम में माहौल खराब करने के आरोप में आईपीसी की धारा 153, 114 व 34 आईपीसी की के तहत गिरफ्तार कर लिया। जमानती धाराएं होने के कारण दोनों को साथ-साथ जमानत मिल गई।

WhatsApp Group Join Now