Haryana News: ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे पंचकूला में सरपंचों पर लाठीचार्ज, 10 से ज्यादा को अस्पताल पहुंचाया
सरकार के स्तर पर सरपंचों को मनाने की कोशिश नाकाम रही। सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल से बातचीत में सहमति नहीं बन सकी है। सरपंच एसोसिएशन ई-टेंडरिंग को रद्द करने पर अड़ी है। इससे पहले पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और सरपंचों के बीच बैठक हो चुकी है मगर यह भी बेनतीजा रही है

ई-टेंडरिंग के विरोध को लेकर पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दूसरी तरफ सरपंचों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी की। पुलिस की कार्रवाई में काफी संख्या में सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि घायल हुए हैं। 10 से ज्यादा लोगों को उपचार के लिए पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया
उधर, सरकार के स्तर पर सरपंचों को मनाने की कोशिश नाकाम रही। सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल से बातचीत में सहमति नहीं बन सकी है।
सरपंच एसोसिएशन ई-टेंडरिंग को रद्द करने पर अड़ी है। मुख्यमंत्री के ओएसडी के साथ वार्ता विफल होने के बाद सरपंच ने प्रदर्शन करना शुरू किया। उनको रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। बता दें कि इससे पहले पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और सरपंचों के बीच बैठक हो चुकी है। मगर यह बैठक भी बेनतीजा रही है