Haryana News : सिरसा में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, जानें पूरी खबर

Haryana News: A young man was murdered by cutting him with a sharp weapon in Sirsa, a case of murder registered against 6 people, know the full news

Haryana News : सिरसा में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, जानें पूरी खबर
सिरसा में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या

Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले की रोड़ी दाना मंडी में एक शख्स के कत्ल से जुड़े केस में पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार दोपहर को सिरसा सिविल अस्पताल में मृतक पाल सिंह के परिवार के बयान पर केस दर्ज किया गया

इस केस में दो लोगों को नामजद किया गया है जबकि 4 आरोपी अज्ञात बताए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद पाल सिंह की बॉडी परिजनों को सौंप दी

पाल सिंह के चाचा वजीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने तेजधार हथियारों से उसके भतीजे की हत्या की, वह चिट्‌टे (ड्रग) की तस्करी का धंधा करते हैं। साथ ही कहा कि जिन लोगों ने पाल सिंह की हत्या कर छोटे-छोटे बच्चों को अनाथ किया है, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए

तलवार-दातर से हमला

बता दें कि रोड़ी निवासी पाल सिंह गुरुवार देर शाम को दाना मंडी गया हुआ था। वहां पर गंगू और भंूदड़ नामक दो लोगों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उस पर तलवारों और दातर से हमला कर दिया।

रंजिश का केस

सिरसा थाना प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि इस कत्ल की वजह पुरानी रंजिश लग रही है। पाल सिंह के परिवार के बयान पर 6 लोगों पर मर्डर का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बहुत जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी