Movie prime

HISAR : Airport चौक पर ग्रामीणों का विरोध तलवंडी राणा की सड़क पर झड़प स्थिति; पुलिस पहुंची, प्रशासन बंद करवाएगा

 
HISAR : Airport चौक पर ग्रामीणों का विरोध तलवंडी राणा की सड़क पर झड़प स्थिति; पुलिस पहुंची, प्रशासन बंद करवाएगा

हरियाणा के हिसार से तलवंडी राणा तक एयरपोर्ट क्षेत्र से गुजर रहे रास्ते को बंद करने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई। स्थिति को देखकर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग भी धरना स्थल पर पहुंचे

विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि कल भी प्रशासन ने कार्रवाई की कोशिश की थी, लेकिन आप लोगों ने कार्रवाई नहीं होने दी। कल भी और आज भी मैंने डीसी से बात की थी कि जब तक सरकार से बात नहीं होती तब तक रास्ता बंद न करें

वकील का आया फोन, 5 मिनट में धरने पर पहुंचा

उन्होंने कहा कि मैंने कल रात को कहा था कि जब भी प्रशासन कार्रवाई करने आए तो मुझे कॉल कर देना। मुझे आज वकील साहब का फोन आया तो मैं पांच मिनट में धरने पर पहुंच गया। मैंने आज सुबह भी आठ बजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया

मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मामला उठाऊंगा

विधायक ने कहा कि मेरी अपनी सोच है कि जब तक वैकल्पिक रास्ता न मिले, तब तक यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला हमारे नेता है, मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मामला उठाऊंगा। मुझे इस बात की तकलीफ है कि कल से फोन कर रहा हूं, लेकिन मेरे फोन का जवाब नहीं आ रहा। यह भी अच्छी बात नहीं है। मैने डीसी को फोन किया कि प्रशासन खड़ा है, कोई कार्रवाई न करना

वहीं बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति ने कहा है कि जब तक छोटे रास्ते का इंतजाम नहीं किया जाता, तब तक वे इसे बंद नहीं होने देंगे। ऐसे में आज यदि प्रशासन ने इस रास्ते को बंद करवाना चाहा तो टकराव हो सकता है वही ग्रामीण छोटे रास्ते की कर रहे मांग

हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर इसके साथ से गुजर रहे रास्ते को बंद करने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए, लेकिन ग्रामीणों ने मिट्‌टी और बैरिकेड्स उठवाकर इस रास्ते को चालू करवा दिया। साथ ही एयरपोर्ट चौक पर धरना शुरू कर दिया। तलवंडी राणा के ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने जो रास्ता बनाया है वह लंबा है। जब तक छोटे रास्ते का इंतजाम नहीं होता, तब तक यह रास्ता बंद नहीं होने दिया जाएगा

WhatsApp Group Join Now