साइबर बदमाश सक्रिय: युवक के खाते से निकाले 75 हजार रुपये, अनजान नंबर से आई थी कॉल

चरखी दादरी : चरखी दादरी के गांव पालड़ी निवासी युवक के खाते से हैकर्स ने 75 हजार रुपये निकाल लिए।

साइबर बदमाश सक्रिय: युवक के खाते से निकाले 75 हजार रुपये, अनजान नंबर से आई थी कॉल
साइबर बदमाश सक्रिय

चरखी दादरी : चरखी दादरी के गांव पालड़ी निवासी युवक के खाते से हैकर्स ने 75 हजार रुपये निकाल लिए। इससे पहले युवक ने उनके पास गूगल क्यूआर कोड भेजा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

पुलिस के दी शिकयत में गांव पालड़ी निवासी सुभाष ने बताया कि 5 मार्च को उसके पिता के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। सुभाष ने फोन उठाया तो उक्त व्यक्ति ने उसे लेबर के पैस देने को कहा। इसके बाद उसने इस बारे में अपने पिता से बात की।

उसने अपने पिता के कहने पर एक व्हाट्सअप नंबर पर गूगल पे का क्यूआर कोड भेज दिया। उसी दौरान उसके फोन पर एक रिक्वेस्ट आई। उसने बताया कि जब उसने रिक्वेस्ट को स्वीकार किया तो उसके खाते से 75 हजार रुपये कट गए। अब उसने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी का पता लगाकर पैसे बारामद कराने की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है