Movie prime

अजय चौटाला ने पंचायत मंत्री को कहा 'पागल' सिरसा में बोले- बिना संगठन के सरकारें नहीं चलती, देवेंद्र बबली सोचें

 
अजय चौटाला ने पंचायत मंत्री को कहा 'पागल' सिरसा में बोले- बिना संगठन के सरकारें नहीं चलती, देवेंद्र बबली सोचें

जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को पागल कह दिया। यह बयान उन्होंने देवेंद्र बबली द्वारा अजय चौटाला और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को चंडीगढ़ में संगठन चलाने की नसीहत देने के बाद कहा

दरअसल, अजय चौटाला सिरसा में वर्कर सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन के बिना सरकारें नहीं चलती, पागल को सोचना चाहिए। संगठन से ही सरकार बनती है। कभी सरकारों से संगठन नहीं बना। ई-टेंडरिंग को लेकर अजय ने कहा कि इसको लेकर बातचीत चल रही है। पहले दौर की बात बेनतीजा रही। अब दूसरे की दौर की बातचीत देखते हैं। सीएम से भी मिलेंगे। भाजपा के विधायक भी चाहते हैं कि इस निर्णय पर पुनर्विचार होना चाहिए, हम भी यहीं चाहते हैं

सिरसा में वर्कर सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद अजय चौटाला व अन्य जननायक जनता पार्टी के नेता।

सिरसा में वर्कर सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद अजय चौटाला व अन्य जननायक जनता पार्टी के नेता।

पहले ही नाराज हो चुके हैं विधायक

हरियाणा में जन नायक जनता पार्टी में कुल 10 विधायक है। परंतु इसमें पहले नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम मंत्री पद न मिलने से नाराज हो गए। इसके बाद नरवाना के विधायक राम निवास सुरजाखेडा भी नाराज है। बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग भी हिसार में एयरपोर्ट के रास्ते को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अब टोहाना से JJP के विधायक देवेंद्र बबली ने भी अजय चौटाला को संगठन चलाने की नसीहत दे दी