राजस्थान में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, सड़क किनारे खड़ी बस से टकराया ट्रक
11 people died in a road accident in Rajasthan, truck collided with a bus parked on the roadside

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ जिससे लोगों की रूह कांप गई।सड़क किनारे खड़ी एक खराब बस को ट्रेलर ने पीछे से ऐसी टक्कर मारी जिससे 11 लोगों की जान चली गई।नेशनल हाईवे 21 पर हंतारा के पास में पीछे से एक ट्रेलर ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में 11 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है और करीब 15 सवारी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं
हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से मृतकों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सड़क किनारे खड़ी बस में मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि निजी बस गुजरात से मथुरा जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे 21 पर बस अचानक खराब हो गई। जहां बस के चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। मरने वालों में 6 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। बस ड्राइवर प्रताप ने बताया की गुजरात के भावनगर से 57 यात्री मंदिरों के दर्शन के लिए निकलते थे। वह सभी अजमेर दर्शन के बाद मथुरा के लिए जा रहे थे। उसी समय रास्ते में बस का डीजल पाइप खराब हो गया। इसके बाद बस को खड़ी कर दिया गया और तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी
राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2023
पीएम मोदी ने ट्विट कर जताया खेद
भरतपुर में हुए सड़क हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विट किया और कहा कि 'राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'